Sunday, September 14, 2025

IND vs PAK: खेल से बड़ा शहीदों का सम्मान, फिर क्रिकेट और खून एक साथ क्यों?

 India Vs Pakistan Asia Cup Clash: भारत दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है. जम्मू-कश्मीर से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हर आतंकी हमले में सीधे-सीधे पाकिस्तान का हाथ रहा है.

India Vs Pakistan Asia Cup Clash

India Vs Pakistan Controversy: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का जमकर विरोध हो रहा है. ऐसा विरोध शायद पहली बार देखने को मिला है जब तमाम राजनीतिक दलों के साथ-साथ, आम लोग भी इस मुकाबले का विरोध कर रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के हर कोने से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान से हर तरह के संबंध तोड़ दिए जाएं.

लोगों का साफ तौर पर कहना है कि आतंक के पनाहगाह देश के साथ आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ाने वाले खेल कैसे खेले जा सकते हैं. हालांकि, विरोध के उठते सुरों के बीच आज ये मुकाबला खेला जाने वाला है, जिसको लेकर पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने लोगों से अपील की है कि वे भारत-पाक मुकाबले का बहिष्कार करें.

मैच को लेकर क्या है BCCI का तर्क

भारत-पाक मैच न कराने की मांग देश की जनता करती रही, लेकिन बीसीसीआई ने सरकार का हवाला देकर इससे कदम पीछे खींचने से इनकार किया. वहीं सरकार ने चार्टर का हवाला दिया. साथ ही कहा गया कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान के साथ शेड्यूल के मुताबिक तय मुकाबले खेलेगा, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज इन दोनों देशों के बीच नहीं खेली जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया कि न तो पाकिस्तान की टीम भारत आएगी और न ही भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.

खून-पानी एक साथ नहीं बह सकता तो क्रिकेट क्यों?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जाने वाले सिंधु के पानी को रोकने का फैसला किया. सरकार ने साफ तौर पर कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले मुल्क के साथ हम कोई रिश्ता नहीं रख सकते हैं. सरकार के इस फैसले का देश ने समर्थन किया. ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है…’ पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्रियों की यही लाइन रही है, फिर क्रिकेट क्या देश के शहीदों के सम्मान से बड़ा हो गया? ये सवाल आज देश का हर नागरिक पूछ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो क्रिकेट और खून एक साथ क्यों?

लोगों के जेहन में ये सवाल है कि आखिर क्यों बीसीसीआई को ये मैच खेलना पड़ रहा है. जाहिर है कि इस मैच से पीछे हटने के कारण बीसीसीआई को न केवल एशिया कप में मैच प्वाइंट्स का नुकसान होता बल्कि, उस पर मोटा जुर्माना भी लग सकता था. आने वाले समय में कई बड़े आयोजन भारत में होने हैं, लिहाजा उस वक्त भी विवाद की स्थिति न बने…ऐसे में ये भी एक वजह हो सकती है कि बीसीसीआई ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने पर सहमति दे दी.

हालांकि, एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर विरोध का ही असर है कि खुद बीसीसीआई के अधिकारी भी दुबई में नजर नहीं आ रहे हैं.

BCCI के कई अधिकारियों ने बनाई दूरी

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीसीसीआई के अधिकारी आज होने वाले मुकाबले को देखने दुबई नहीं जाएंगे. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि आईसीसी के मुखिया जय शाह भी दुबई में नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई के कई पदाधिकारी भी नहीं चाहते थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला खेला जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच को लेकर विरोध तेज, BCCI अधिकारियों ने भी मुकाबले से बनाई दूरी, नहीं जाएंगे दुबई

मोटी कमाई पर पड़ता फर्क!

भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मंच पर मुकाबला बहुत बड़ा मुकाबला माना जाता है और इसको लेकर दोनों देशों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. लेकिन, इस मुकाबले को लेकर भारत में उत्साह कम और विरोध के सुर ज्यादा उठ रहे हैं. भारत-पाक के बीच होने वाले मुकाबले से ब्रॉडकास्टर्स और आयोजकों को मोटी कमाई होती है. ऐसे में अगर ये मैच न हो, तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. फिर सवाल ये भी है कि क्या पैसे के लिए शहीदों के सम्मान से समझौता किया जा सकता है. क्या पैसा देश की गरिमा से बढ़कर है?

लीजेंड्स लीग में भारत ने किया पाक का बयकॉट

हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे पूर्व क्रिकेटरों से सजी भारत की टीम ने हाल ही में खेली गई लीजेंड्स लीग में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, उस वक्त पाकिस्तान टीम की कप्तानी शाहिद आफरीदी कर रहे थे, जो भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आते. फैंस चाहते थे कि कुछ ऐसा ही एशिया कप में भी हो, लेकिन इसकी संभावना नजर नहीं आती है.

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच को लेकर विरोध तेज, BCCI अधिकारियों ने भी मुकाबले से बनाई दूरी, नहीं जाएंगे दुबई

 

India Vs Pak Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले देशभर में विरोध तेज हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कई शीर्ष अधिकारी भारत-पाकिस्तान मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे.

IND vs PAK Asia Cup 2025
India Vs Pakistan Asia CUp 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज (रविवार), 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी. लेकिन इस बार मैच को लेकर पहले जैसा जोश और माहौल नजर नहीं आ रहा. यहां तक कि इस महामुकाबले के सभी टिकट अब तक नहीं बिके हैं. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग इस मैच को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.

BCCI अधिकारियों की दूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कई शीर्ष अधिकारी भारत-पाकिस्तान मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे. रिपोर्ट का दावा है कि अब तक BCCI का कोई बड़ा अधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में जब दोनों टीमें दुबई में भिड़ी थीं, तब लगभग सभी अधिकारी मौजूद थे. इस बार सचिव देवाजीत सैकिया, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और संयुक्त सचिव रोहन देसाई मैच से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला के दुबई जाने की संभावना है, क्योंकि वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य भी हैं.

क्‍यों हो रहा मैच का विरोध

दरअसल, इसी साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी. इस वजह से भारत-पाक मुकाबले का विरोध तेज हो गया है. कानपुर के शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने मैच का बहिष्कार करने की अपील की है. उनका कहना है कि जब पति को आंखों के सामने गोली मार दी गई और इतने निर्दोष लोग शहीद हुए, तब भी पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना सही नहीं है. वहीं फैंस भी इस मैच को बायकाट कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- “जब तक संबंध बेहतर नहीं हो जाते, तब तक क्रिकेट नहीं”, IND-PAK मैच से पहले भड़के हरभजन सिंह

विपक्षी दलों ने किया विरोध

इस मैच को लेकर राजनीतिक दल भी विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स को चेतावनी दी है कि वे यह मैच प्रसारित न करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करना देश के साथ धोखा होगा. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देशभक्ति को व्यापार बना दिया है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि पहलगाम का हमला भुलाया नहीं जा सकता. इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री के संगठन FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाक मैच का प्रसारण रोकने की अपील की है.

भाजपा सांसद ने कहा भाग लेना मजबूरी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इतने बड़े देश में क्रिकेट को लेकर राय में मतभेद होना स्वाभाविक है. वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भाग लेना मजबूरी होती है, नहीं तो टीम को बाहर कर दिया जाता है. उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर मैच नहीं खेलने पर दूसरी टीम को अंक मिल जाएंगे.

“मेरा दिमाग 200 करोड़ का है, पैसे के लिए नहीं बिकता…”, एथेनॉल विवाद पर पहली बार खुलकर बोले गडकरी

 

एथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल को सरकार पेट्रोल का सस्ता और पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प मानती है. इसमें 20% एथेनॉल मिलाया जाता है, जो कार्बन उत्सर्जन को कम करता है और भारत की तेल आयात लागत को घटाता है. लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों का कहना है कि E20 से गाड़ियों की माइलेज और परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.
Gadkari on ethanol controversy
Nitin Gadkari On Ethanol Blended Fuel: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने एथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल (E20) के प्रचार में निजी लाभ के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा, “लोग कहते हैं मैं ये सब पैसे के लिए कर रहा हूं, लेकिन मेरा दिमाग ही महीने का 200 करोड़ रुपये का है. मैं इतना सस्ता नहीं कि पैसे के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता कर लूं.” किसानों का हित पहले, पैसा बाद में.”